Story
छत्तीसगढ़ कंवर समाज विकास समिति रायपुर
-----------------------------------------------------------------------
प्रेस विज्ञप्ति
क्र. /क/ छगकसवि/ 20 रायपुर दिनांक 06 अगस्त 20
**छत्तीसगढ़ कंवर समाज द्वारा 09अगस्त20 "विश्व आदिवासी दिवस " पर कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए घर - आंगन , सामाजिक भवन और देवस्थलों में 09 दीया जलाने का निर्णय लिया गया एवं आदिवासी संस्कृति की जानकारी और वेशभूषा को संजोने के लिए ऑनलाइन निबंध और वेशभूषा प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।**
छत्तीसगढ़ प्रदेश आदिवासी बाहुल्य राज्य है और वर्ष 2011 के जनगणना अनुसार छ ग प्रदेश में लगभग 78 लाख 22 हज़ार 902 आदिवासी समाज में निवास करती है ,जिसमें से प्रमुख रूप से आदिवासी समाज जैसेगोंड ,कंवर ,हल्बा ,उरांव ,नगारची ,मुंडा , कमार ,बैगा ,भरिया ,नगेशिया ,मंझवार ,खैरवार ,धनवार , अबुझमाड़िया , पहाड़ी कोरबा , बिरहोर , बैगा है ।
संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा घोषित दिनांक 09 अगस्त 1982 को "विश्व आदिवासी" के रूप में मूलवासी समाज की उपेक्षा ,बेरोजगारी ,बंधुवा बाल मजदूरी जैसे समस्याओं से ग्रसित होने पर इन समस्याओं को सुलझाने के लिए , आदिवासियों के लिए मानवाधिकारों को लागू करने , पर्यावरण ,शिक्षा ,स्वास्थ्य , आर्थिक और सामाजिक विकास के मुद्दे को सुलझाने और उनके सरंक्षण के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा अंतरराष्ट्रीय कार्यदल का गठन कर प्रथम बैठक कर आदिवासी दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की गई तब से लेकर प्रतिवर्ष 09 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस गांव - गांव ,गली गली ,कस्बा ,शहर प्रदेश और देश के साथ पूरे विश्व मे आदिवासी समाज ऐतिहासिक दिन के रूप में मनाते आ रहे हैं ।
विश्व आदिवासी दिवस दुनियाभर के आदिवासियों के अधिकारों को सुनिश्चित करने और उन्हें बढ़ावा देने का दिन है इसलिए 09 अगस्त को सभी आदिवासी अपनी एकजुटता ,अपने अधिकारों के लिए संघर्ष और प्रतिबद्धता के लिए एकजुट होकर सार्वजनिक रूप से एकत्रित होकर त्यौहार के रुप में हैं लेकिन इस वर्ष कोरोना संक्रमण (कोविड-19) के प्रभाव को देखते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश के।कंवर समाज ने निर्णय लिया है कि इस वर्ष 09 अगस्त 20 को " विश्व आदिवासी दिवस " अपने -अपने घरों में ,घर के आँगन में और सामाजिक भवनों में ,देवस्थानों में 09 दीप जला कर मनायेंगे।
 अध्यक्ष हरवंश मिरी द्वारा बताया गया कि कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए 09 अगस्त 20 को प्रदेश कँवर समाज के मार्गदर्शन में " कंवर आदिवासी युवा संगठन" के हुकुम कंवर, मोरध्वज सोनवानी ,तरोज साय ,संतोष चंद्रवंशी, मनीराम पैंकरा ,कुलदीप पैंकरा , दिलेश्वर चंद्रवंशी और हितेश पैंकरा ,महिला वर्ग से श्रीमती अंजना चंद्रवंशी ,श्रीमती कुसुम पैकरा ,श्रीमती इंदिरा चंद्रवंशी के द्वारा विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में कंवर आदिवासी समाज के लिए ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता और पारंपरिक वेषभूषा को सहेजने व सामाजिक गतिविधियों में नारी शक्ति के भागीदारी के प्रयास के लिए *परिधान व विचार मंच* आयोजित किया गया है और यह ऑनलाइन होगा और निर्णायक द्वारा निर्णय उपरांत विजयी और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सामाजिक प्रतिभागियों को छत्तीसगढ़ प्रदेश कंवर आदिवासी समाज द्वारा नगद राशि और प्रशस्ति पत्र प्रदाय किया जावेगा।
छत्तीसगढ़ कंवर समाज के संरक्षक गण श्री नंदकुमार साय , श्री विष्णु देव साय , श्री ननकी राम कंवर , श्री रामसेवक पैंकरा , श्री राजेन्द्र राय , श्री चिंतामणि महराज , श्री बोधराम कँवर , श्री पूरूषोत्तम कंवर ,श्री आर एन साय, श्री मोहित कुरुवंशी , श्री केआर दाऊ ,श्री बोधराम कंवर, श्री एम एस पैंकरा, श्री जीएस धनंजय ,श्री केके दीवान ,श्री रामसिंह ठाकुर , श्रीमती उर्मिला जवाहर लाल पैंकरा, श्री भरत साय ,श्री हुमन दुधकौराव ,श्रीमती कौशिल्या साय ,कंवर समाज के अध्यक्ष हरवंश मिरी ,उपाध्यक्ष श्रीमती सविता साय , श्री थानसिंगदीवान ,श्री उपेंद्र साय पैंकरा , डॉ संदीप ठाकुर ,श्री हरिराम पुजेरी , महासचिव श्री नकुल चंद्रवंशी , सहसचिव श्रीमती धनेश्वरी कंवर ,अधिवक्ता श्री कुंजबिहारी पैंकरा ,कोषाध्यक्ष श्री बसंत दीवान , कार्यकारिणी सदस्य श्री टीकाराम कँवर, श्री सनमान सिंह दीवान, श्री महिपाल सिंह कंवर , श्री शिवनारायण सिंह, श्री भारत सिंह दीवान , श्री दशरथ पैंकरा , श्री मनोज चंद्रवंशी ,श्री संदीप कुमार पैंकरा , श्री बृजराम पैंकरा , आमंत्रित सदस्य थानेश्वर कंवर ,कामता कंवर ,लालसिह पैंकरा , मेलु सिंह पैंकरा , नंदेश्वर सिंह ,अभय पैंकरा ,एच आर कँवर, अमरनाथ पैंकरा , ललित पैंकरा गंगाराम पैंकरा, कमलेश्वर पैंकरा, सुनीता पैंकरा , पूरन दीवान,विष्णु सिदार,कृष्णा मिरी ,हेमसिंह सागर,श्रीराम चौरे, बिंदुलाल चंद्रवंशी,छबिलाल चंद्रवंशी,सतलोक साय , लंबोदर साय , अशोक पैंकरा, दुर्जन साय ,ओमप्रकाश चंद्रवंशी, डॉ विजय ठाकुर ,डोमार चंद्रवंशी ,पूरूषोत्तम दीवान ,अभय दीवान, ज्योति ठाकुर, ओमप्रकाश कंवर ,सुंदर सिंह पैंकरा , कुंवर सिंह पैंकरा , भवन दीवान,राजाराम कंवर ,फूलसिंह सिरदार, संपत सिंह सिरदार और रायपुर महानगर इकाई के अध्यक्ष सेवाराम दीवान,कार्यवाहक अध्यक्ष मनोहर पैंकरा , सचिव मनहरण चंद्रवंशी, कार्यालयीन सचिव मोरध्वज सोनवानी ,सक्रिय सदस्य प्रो नागेंद्र चंद्रवंशी ,इतवारी राम कंवर , माखन दीवान ,ललित दीवान , हरभजन चंद्रवंशी ,प्रमोद पैंकरा , मोरध्वज सोनवानी ,टुकेश कंवर , एवं जिला सरगुजा के संभागीय अध्यक्ष संजय सिंह , राजनांदगांव जिला के जिला अध्यक्ष खुशीराम चंद्रवंशी , बालोद जिला केजिला अध्यक्ष केशव ठाकुर , बलौदाबाजार के जिला अध्यक्ष कुंवर सिंह पैंकरा , सचिव शिवकुमार कंवर और समस्त प्रदेश के जिला , तहसील ,विकास खंड ,सर्कल और ग्राम ईकाई के पदाधिकारियों ने "विश्व आदिवासी दिवस" के अवसर पर कंवर समाज के साथ साथ जम्मों आदिवासी समाज को 09 दीप जलाने की अपील करते हुए विश्व आदिवासी दिवस की बहुत बधाई और शुभकामनाएं दी गई है।
जय आदिवासी - जय कंवर समाज ।।
नकुल चंद्रवंशी
महासचिव
छत्तीसगढ़ कंवर समाज विकास समिति
टाटीबंध ,रायपुर 4344