Story
🙏🙏 जय कंवर समाज 🙏🙏जय दूल्हा देव 🙏🙏
कंवर समाज सूरजपुर का जिला समिति का मासिक बैठक आज दिनांक 16 /02/2020 दिन रविवार को जिला कार्यालय मंडी रोड सूरजपुर में आयोजित किया गया जिसमें निम्न बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गयाl
1 . आगामी माह में जिला सम्मेलन का आयोजन पर चर्चा किया गयाl
2. सामाजिक नियमावली 2015 का संशोधन कर नया नियमावली 2020 प्रकाशित करने पर चर्चा व जनपद स्तर एवं ग्राम स्तर की समिति से सामाजिक नियमावली 2015 का संशोधन व सुझाव जिला कार्यालय में प्रेषित करेंl
3 . शेष बचे जनपद स्तर एवं ग्रामीण स्तर की समिति का गठन करनाl
4. प्रत्येक परिवार का सदस्यता फार्म भरवानाl
5. सामाजिक समस्याओं पर प्राप्त आवेदनों पर निराकरण हेतु चर्चा किया गयाl
6. कंवर समाज में जिले में कहीं भी बाल विवाह की शिकायत होने पर जिला कार्यालय को तत्काल सूचित करें ताकि समय रहते बाल विवाह पर रोक लगाई जा सके अन्य विभिन्न सामाजिक समस्याओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया।
बैठक में उपस्थित सदस्य
जिलाध्यक्ष श्री एचआर कंवर जी
उपाध्यक्ष श्री राम प्यारे पैकरा जी
प्रवक्ता श्री मोतीलाल पैकरा जी
सह प्रवक्ता श्री रामवृक्ष पैकरा जी
कोषाध्यक्ष श्री महेश पैकरा जी
ब्लॉक अध्यक्ष ओड़गी श्रीहरि केश्वर पैकरा जी
ब्लॉक सचिव श्री विजय पैकरा
भैयाथान ब्लॉक से रामाकांत पैकरा जी
श्री कमलसाय पैकरा ग्राम छिंदिया रामानुजनगर, श्री काशीराम सिंह ग्राम मदनपुर रामानुजनगर, श्री अंजन साय पैकरा मदनपुर, श्री सुखलाल पैकरा ग्राम छिंदिया रामानुजनगर, विकास पैकरा चंद्रमेंढा, लालजी पैकरा पलमा, नोहर साय चंद्रमेढा, श्री बेला सिंह पैकरा चंद्रमेढा, श्री वंशरूप पैकरा कटिंदा, श्री जयपाल पैकरा ग्राम कटिंदा आदि अन्य कंवर समाज के लोग उपस्थित थे।
🙏जय कंवर समाज🙏