छत्तीसगढ़ प्रदेश कंवर समाज विकास समिति रायपुर पंजीयन क्रमांक 4344 की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक कंवर भवन अय्यपा मंदिर के सामने टाटीबंध रायपुर में सम्पन्न हुआ।

Share

 

छत्तीसगढ़ प्रदेश कंवर समाज विकास समिति रायपुर पंजीयन क्रमांक 4344 की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक कंवर भवन अय्यपा मंदिर के सामने टाटीबंध रायपुर में सम्पन्न हुआ।


Venue: कंवर भवन अय्यपा मंदिर के सामने टाटीबंध रायपुर , Date: 18-06-2023
Story
🙏जोहार छत्तीसगढ़ 🙏
               छत्तीसगढ़ प्रदेश कंवर समाज विकास समिति रायपुर पंजीयन क्रमांक 4344 की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक  कंवर भवन अय्यपा मंदिर के सामने टाटीबंध रायपुर में सम्पन्न हुआ।

                प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक की अध्यक्षता छ ग प्रदेश कंवर समाज के अध्यक्ष हरवंश मिरी द्वारा की गई एवं बैठक में बैठक की एजेंडा महासचिव नकुल चंद्रवंशी  द्वारा रखी गई एवं विस्तार से कार्यकारिणी की बैठक में विचार रख कर चर्चा कर प्रस्ताव पारित किया।
               सर्वप्रथम  बैठक की शुरुआत ईष्ट देवी देवताओं की पूजा अर्चना कर कंवर समाज के दिवंगत पुरोधाओं को नमन करते हुए श्रद्धांजलि देकर उनके याद में दो मिनट का मौन धारण किया गया।
           प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक में सर्वप्रथम आम सभा के आयोजन एवं नई कार्यकारिणी के निर्वाचन के  सम्बन्ध में आम राय लीं गई, प्रांतीय पदाधिकारी और जिला, राज एवं महासभा के अध्यक्ष सहित पदाधिकारियों में इस कार्यकारिणी का पांच वर्षा कार्यकाल 17/06/2023 को पूर्ण हो जाने पर छः  माह अवधि बढ़ाने का विचार में लाकर प्रस्ताव पारित कर माह दिसंबर 23 के 17तारीख को आगामी आम सभा आहूत करने का निर्णय पारित कर मतदाता  सूची तैयार  करने हेतु महानगर  इकाई सहित सभी जिला और महासभा, राज इकाई को कम से कम  प्रत्येक परिवार से सदस्यता  शुल्क सहित सदस्य बनाने की अपील और जिम्मेदारी दी गई है और सचिव प्रदेश समिति की देखरेख में आगामी निर्वाचन कार्यक्रम तैयार कर निर्वाचन कराने की जिम्मेदारी दी गई।
            प्रदेश समिति के कोषाध्यक्ष बसंत दीवान द्वारा आय व्यय की जानकारी बैठक में देते हुए समिति के कोष को बढ़ाने की अपील भी किया गया।
               कार्यकारिणी की बैठक में शासन से प्राप्त 7500वर्गफुट भूमि के. संबध में सभी जिलों को पुनः संबधित जिला कलेक्टर के पास आवेदन करने की अपील किया गया। एवं निर्माण कार्य. की प्रगति की जानकारी लेकर रायपुर में बनने वाली सामाजिक भवन समाज के लोक निर्माण विभाग के देख रेख में कराने और भूमि पूजन सामाजिक प्रतिनिधि के ही उपस्थिति में कराने के साथ कलेक्टर द्वारा पट्टे जारी होने के उपरांत विधिवत रजिस्ट्रेशन कराने एवं स्टाम्प आदि शुल्क जमा कराने  हेतु अध्यक्ष को अधिकृत किया गया।

          प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक में विशेष कर समाज के वर्तमान दिशा एवं दशा के लिए विशेष रूप से सभी प्रांतीय और जिला इकाई के पदाधिकारियों से परिचर्चा कर, संवाद स्थापित कर राय लीं गई, उनके विचार जाना गया और सभी ने एकमत होकर कंवर समाज के विकास में भागीदार बनने, सहभागिता पर जोर देते हुए समाज को प्रत्येक क्षेत्र में आगे ले जाने का संकल्प लिया गया।
      बैठक कार्यवाही का संचालन मनोहर पैकरा महानगर इकाई के कार्यवाहक अध्यक्ष तथा महासचिव नकुल चंद्रवंशी  सहित प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य टीकाराम कंवर द्वारा की गई।
         प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष हरवंश मिरी सहित कार्यकारिणी सदस्य एवं छ ग प्रदेश अनुसूचित जनजाति आयोग की उपाध्यक्ष सुश्री राजकुमारी दीवान,प्रदेश उपाध्यक्ष गण  सविता साय, उपेंद्र पैंकरा, हरेराम पूजेरी एवं थानसिंह दीवान, प्रदेश महासचिव  नकुल  चंद्रवंशी, कोषाध्यक्ष बसंत दीवान, कार्यकारिणी सदस्य महिपाल सिंह कंवर, सम्मान सिंह दीवान, ओमप्रकाश चंद्रवंशी, टीकाराम कंवर, बृज पैकरा, संदीप पैकरा,एस एन सिंह एवं मनोज चंद्रवंशी महानगर  इकाई के अध्यक्ष मनोहर पैकरा  सचिव मनहरण  चंद्रवंशी  और कंवर समाज के जिला अध्यक्ष सर्व श्री बृज पैकरा लवन राज, थान सिंह दीवान खल्लारी राज, राजनांदगाव अध्यक्ष बिंदुलाल चंद्रवंशी,बस्तर महासभा से संतलाल दीवान, बालोद जिला अध्यक्ष केश कुमार ठाकुर, सातगढ़  कंवर समाज से संरक्षक शिव नारायण सिंह, पांचगढ़ कंवर समाज से डॉ श्यामलाल कंवर, सूरजपुर से अध्यक्ष डॉ राजेश पैंकरा, कोषाध्यक्ष महेश पैकरा धमतरी से सलाहकार ओमप्रकाश, गरियाबंद  से पूर्व अध्यक्ष फिरतु राम कंवर , वर्तमान अध्यक्ष दीनदयाल  दीवान लवन राज से पद्मभूषण  पैंकरा प्रवक्ता  सदस्य गंण श्रीमती अंजना चंद्रवंशी , सुरेश पैकरा , अमरनाथ  पैकरा,छबिलाल सिदार, भंवर , खैमराज , कार्यलयिन सचिव छत्रपाल सोनवानी, ललित दीवान, माखन सिंह दीवान एवं टुकेश्वर कंवर सहित सभी जिले के पदाधिकारी और सदस्य गण  उपस्थित रहें हैँ।

Photos

Address

Contact Us