Story
बहुत कम समय में छत्तीसगढ़ कंवर समाज के विभिन्न गतिविधियों की फोटो ग्राफ्स को शामिल करते हुए वर्ष २०२० का कैलेंडर तैयार करने का प्रयास किया गया है !!!
कुछ गलतियाँ भी हो सकती हैं जिसके लिए क्षमा चाहते हुए आने वाले समय में सुधार करने का प्रयास किया जायेगा। प्रथम जनवरी को कँवर समाज के प्रथम पंक्ति के राजनीतिज्ञ माननीय श्री नंदकुमार साय जी के जन्मदिवस समाज के तरफ से अनेक पदाधिकारी और सगाबंधु उपस्थित होकर। पुष्पगुच्छ, साल और प्रतीक चिन्ह भेंट कर अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना करते हुए ७४वें जन्मदिवस की बधाई और शुभकामनाएँ दिया गया और इस मौके पर माननीय जी के हाथों कैलेंडर का विमोचन भी कराया गया !
आज समाज के तरफ से छग शासन के सचिव आदरणीय श्री डीडी सिंह सर , उपाध्यक्ष श्री थान सिंह दीवान ,महासचिव श्री नकुल चंद्रवंशी जी और श्री सुंदर सिंह पैकरा ,श्री शिवकुमार कँवर ,श्री महिपाल सिंह कँवर श्री मनोहर पैकरासहित अन्य सामाजिक लोग उपस्थित रहे।