पांचगढ़ क्षेत्र जिला कोरबा के ग्राम गिधौरी तहसील करतला में कर्मचारी- अधिकारी प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित कंवर समाज के विचार संगोष्ठी, कार्यशाला सहित सामाजिक सम्मेलन कार्यक्रम

Share

 

पांचगढ़ क्षेत्र जिला कोरबा के ग्राम गिधौरी तहसील करतला में कर्मचारी- अधिकारी प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित कंवर समाज के विचार संगोष्ठी, कार्यशाला सहित सामाजिक सम्मेलन कार्यक्रम


Venue: Korba, Date: 16-04-2023
Story
जोहार छ.ग. - जोहार कंवर समाज 🙏
                पांचगढ़  क्षेत्र जिला कोरबा के ग्राम गिधौरी तहसील करतला में कर्मचारी- अधिकारी प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित कंवर समाज के विचार संगोष्ठी, कार्यशाला सहित सामाजिक सम्मेलन कार्यक्रम में प्रदेश समिति को आमंत्रित किये जाने पर अध्यक्ष सहित प्रदेश महासचिव  श्री नकुल चंद्रवंशी जी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्री टीकाराम कंवर जी, प्रदेश सह सचिव श्रीमती धनेश्वरी कंवर जी, सदस्य श्री मंथिर चंद्रवंशी  जी, श्री वामन चंद्रवंशी जी, रायपुर महानगर इकाई से सचिव श्री मनहरण चंद्रवंशी जी, श्री ललित कुमार दीवान जी उपस्थित हुए।
                कार्यक्रम के आयोजन के लिए पांचगढ़  महासभा के केंद्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री भुवन सिंह कंवर जी, अधिकारी - कर्मचारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एवं समस्त पदाधिकारी गण, श्री फूलसाय कंवर जी, श्री प्रेम सिंह कंवर जी, श्री ईश्वर सिंह कंवर जी, सरपंच श्रीमती विज्ञानी गोविंदा कंवर जी, श्री बी आर कंवर जी, श्री अमृत लाल पैकरा  जी सहित समस्त युवा साथी, मातृशक्ति और कार्यक्रम में उपस्थित पांचो  क्षेत्र के सगाजनों  के प्रति बहुत बहुत आभार  सहित धन्यवाद 🙏🙏
Photos

Address

Contact Us