Story
दुःखद समाचार
अत्यंत ही दुःखद समाचार है कि हँसता और मुस्कुराता हुआ चेहरा श्री इतवारी राम कंवर जी, मूल निवास लवन राज, कसडोल और कंवर समाज के महानगर इकाई रायपुर के सक्रिय सदस्य,एल आई सी विभाग में कार्यरत समाजसेवी, कलाकार और बहुत ही विधा के धनी का रात्रिकालीन समय में हृदयघात होने से निधन हो गया है।
स्व इतवारी राम जी कंवर को विनम्र श्रद्धांजलि एवं ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि हे ईश्वर आप श्री कंवर जी को अपनी चरणों में स्थान देना एवं दुख संतृप्त शोकाकुल परिवार को इस दुख के घड़ी मेंसंबल देना , निधन पर पूरे छत्तीसगढ़ कंवर समाज को अपूरणीय क्षति हुई है हम सभी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैँ 🙏🌹
ॐ शांति ॐ 🌹🙏