दिनाँक 11 मार्च 2023 को उसलापुर सामाजिक कंवर भवन बिलासपुर में कँवर समाज का एक दिवसीय वार्षिक सामाजिक सम्मेलन, युवक- युवती परिचय सम्मेलन

Share

 

दिनाँक 11 मार्च 2023 को उसलापुर सामाजिक कंवर भवन बिलासपुर में कँवर समाज का एक दिवसीय वार्षिक सामाजिक सम्मेलन, युवक- युवती परिचय सम्मेलन


Venue: उसलापुर सामाजिक कंवर भवन, बिलासपुर, Date: 11-03-2023
Story
जोहार छत्तीसगढ़ - जय जोहार कंवर समाज 🙏
*************
        दिनाँक 11 मार्च 2023 को उसलापुर सामाजिक कंवर भवन बिलासपुर में कँवर समाज का एक दिवसीय वार्षिक सामाजिक सम्मेलन , युवक- युवती परिचय सम्मेलन एवं एक समाज - एक बॉयलेज विषय पर सामाजिक संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
        कार्यक्रम का शुभारंभ समाज के ईष्ट देवी देवता के पूजा अर्चना के साथ और समाज के पुरोधा संत गहिरा गुरु जी , काका लरंग साय जी , शहीद वीर सीताराम कंवर जी , स्व जे एल पैकरा जी ,स्व भगत जी सहित समाज के अन्य स्वप्नद्रष्टा जनों को  , सभी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों  को स्मरण कर याद कर किया गया।
        कार्यक्रम में प्रदेश के सभी जिलों से जिला अर्थात राज- महासभा के केंद्रीय अध्यक्ष गण , पदाधिकारी गण , प्रदेश संमिति के पदाधिकारी गण और कँवरान यूथ क्लब के सम्मानीय साथी गण उपस्थित होकर परिचर्चा में भाग लिए। आयोजित कार्यक्रम में समाज के उत्थान एवं विकास के लिए कार्य करने वाले सामाजिक जन को। कंवर रत्न एवं कंवर गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। सभी ने आने वाले समय मे --
  💐एक समाज - एक संविधान , होगा अपना कँवर समाज 💐 की अवधारणा पर अमल करने की बात कही गई।
Photos

Address

Contact Us