Story
प्रदेश स्तरीय कार्यकारिणी की बैठक दिनांक 26.11.2022 दिन शनिवार का कार्यवाहीविवरण।
- सर्वप्रथम सभी सगाजनों के द्वारा भारतीय संविधान के ‘‘प्रस्तावना’’ का पाठन किया गया:- https://youtu.be/G0TMBd3srew
-
- कार्यकारणी की बैठक ग्राम लाभांडी रायपुर में कंवर समाज को आंबटित भूमि के प्रबयाजी और भूभाटक के लिए नगद/चेक, ऑनलाइन प्राप्त राशि -
1.बस्तर कंवर महासभा से -Rs 22500/-बाईस हजार पांच सौ नगद रुपये प्राप्त हुआ । शेष
2.कोसंबुड़ा कंवर महासभा राजिम जिला गरियाबंद बसे -Rs 50000/-.पचास हजार नगद प्राप्त हुआ एवं Rs 25000/- ऑनलाइन मिलेगा।
3.कनेकेरा सर्कल(परिक्षेत्र) खल्लारी राज महासमुन्द से-Rs21000/-इक्कीस हज़ार नगद प्राप्त हुआ।
4.श्री रैन सिंह दीवान जी Rs 5000-- पांच हजार नगद मिला।
5. श्री आई आर कंवर जी द्वारा चेक-11111/-प्राप्त हुआ।
6.श्री उपेंद्र पैंकरा जी अम्बिकापुर से व्यक्तिगत Rs5001/- ऑनलाइन प्राप्त।
सभी को प्रदेश संमिति के तरफ से साधुवाद🙏
- कार्यकारिणी में कई गई आर्थिक सहायता की घोषणा- कंवर समाज को आंबटित ग्राम लाभांडी रायपुर की भूमि हेतु :-
1.लवन राज कंवर महासभा से -Rs 35000/-
2.बालोद राज कंवर समाज से -Rs 25000/-
3.धमतरी जिला कंवर महासभा से -Rs 33000/-
4.श्री ईश्वर सिंह कंवर जी द्वारा पांचगढ़ कंवर समाज के तरफ से -50000/- पचास हजार रुपये
5.खल्लारी राज कंवर महासभा महासमुन्द से -100000/- एक लाख रुपये
6.श्रीमती गायत्री कंवर अध्यक्ष महिला प्रभाग धमतरी से अपने पति -स्व श्री आर एस कंवर जी की स्मृति में -Rs 51000/-इंकावन हजार रुपये
7.सातगढ़ कंवर महासभा से श्री एस एन सिंह द्वाराब -100000/- एक लाख रुपये
की घोषणा की गई है, आप सभी को प्रदेश संमिति के तरफ से आभार , धन्यवाद🙏🙏
- कार्यकारणी की बैठक ग्राम लाभांडी रायपुर में कंवर समाज को आंबटित भूमि के प्रबयाजी और भूभाटक के लिए नगद /चेक , ऑनलाइन प्राप्त राशि -
1.बस्तर कंवर महासभा से -Rs 22500/-बाईस हजार पांच सौ नगद रुपये प्राप्त हुआ । शेष
2.कोसंबुड़ा कंवर महासभा राजिम जिला गरियाबंद बसे -Rs 50000/-.पचास हजार नगद प्राप्त हुआ एवं Rs 25000/- ऑनलाइन मिलेगा।
3.कनेकेरा सर्कल(परिक्षेत्र) खल्लारी राज महासमुन्द से-Rs21000/-इक्कीस हज़ार नगद प्राप्त हुआ।
4.श्री रैन सिंह दीवान जी Rs 5000-- पांच हजार नगद मिला।
5. श्री आई आर कंवर जी द्वारा चेक-11111/-प्राप्त हुआ।
6.श्री उपेंद्र पैंकरा जी अम्बिकापुर से व्यक्तिगत Rs5001/- ऑनलाइन प्राप्त।
सभी को प्रदेश संमिति के तरफ से साधुवाद🙏
- कार्यकारिणी में कई गई आर्थिक सहायता की घोषणा- कंवर समाज को आंबटित ग्राम लाभांडी रायपुर की भूमि हेतु
1.लवन राज कंवर महासभा से -Rs 35000/-
2.बालोद राज कंवर समाज से -Rs 25000/-
3.धमतरी जिला कंवर महासभा से -Rs 33000/-
4.श्री ईश्वर सिंह कंवर जी द्वारा पांचगढ़ कंवर समाज के तरफ से -50000/- पचास हजार रुपये
5.खल्लारी राज कंवर महासभा महासमुन्द से -100000/- एक लाख रुपये
6.श्रीमती गायत्री कंवर अध्यक्ष महिला प्रभाग धमतरी से अपने पति -स्व श्री आर एस कंवर जी की स्मृति में -Rs 51000/-इंकावन हजार रुपये
7.सातगढ़ कंवर महासभा से श्री एस एन सिंह द्वाराब -100000/- एक लाख रुपये
की घोषणा की गई है, आप सभी को प्रदेश संमिति के तरफ से आभार , धन्यवाद🙏🙏
- कोसंबुड़ा राजिम जिला गरियाबंद द्वारा प्रस्तुत आवेदन पर जांच हेतु प्रदेश संमिति ने प्रदेश संमिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री हरिराम पुजेरी के अध्यक्षता में उप- संमिति का गठन कर रिपोर्ट हेतु निर्णय लिया गया ।
जांच हेतु उप समिति
1.अध्यक्ष - श्री हरिराम पुजेरी , वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदेश संमिति
सदस्य गण :-
1.श्रीमती सविता साय,उपाध्यक्ष बिलासपुर संभाग
2. श्री उपेंद्र सिंह पैकरा, उपाध्यक्ष सरगुजा संभाग
3.श्रीमती धनेश्वरी कंवर , सह सचिव
4.श्री बिंदुलाल चंद्रवंशी , अध्यक्ष जिला राजनांदगांव कंवर महासभा
5.श्री केशकुमार ठाकुर ,अध्यक्ष जिला बालोद कंवर महासभा
6.श्री मोतीलाल पैकरा , संरक्षक जिला कंवर समाज सूरजपुर
7.श्री कृष्ण कुमार पैकरा अध्यक्ष जिला कंवर समाज बिलासपुर
8.श्री टीकाराम कंवर , प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य
9.श्री एस एन सिंह , प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य
10.श्री ओमप्रकाश कंवर ,आमंत्रित सदस्य (जिला धमतरी ) प्रदेश संमिति
- कार्यकारिणी की बैठक में माह फरवरी में प्रदेश कंवर महासभा के वार्षिक आमसभा एवं वार्षिक सम्मेलन आंबटित भूमि जो ग्राम लाभांडी रायपुर में है, में प्रीमियम भूभाटक उपरान्त समतल कराकर अस्थायी टेंट के माध्यम से कार्यक्रम आयोजन का निर्णय लिया गया
-
- शासकीय भूमि आबंटन पर मुखिया से मिलकर धन्यवाद ज्ञापित कर भव्य एवं सर्व सुविधा युक्त भवन निर्माण हेतु कंवर समाज को आर्थिक मदद हेतु भेंट करने का भी निर्णय लिया गया।
-
- जिला राजनांदगांव कंवर महासभा से 50 हजार रुपये एवं जिला सूरजपुर कंवर समाज द्वारा 55 हजार रुपये सहित अन्य सगाजनों द्वारा भूमि प्रीमियम के सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया