Story
आदिवासी कंवर (पैकरा) समाज परिक्षेत्र गुण्डरदेही (रेंगाकठेरा), जिला-बालोद (छ.ग.) द्वारा दिनांक 29 एवं 30 अक्टूबर, 2022 को ग्राम-कमरौद (गुण्डरदेही), जिला-बालोद में बैठक आयोजित की गई। प्रथम दिवस दिनांक 29.10.2022 को कंवर समाज विकास समिति बालोद के महासभा की छःमाही बैठक आयोजित की गई तथा दिनांक 30.10.2022 को जिला के कंवर समाज का परिवारिक मिलन समारोह आयोजित कर प्रथम पाली में विभिन्न खेल-कूद के साथ-साथ सामाजिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।