Story
जिला बलौदाबाजार के नारायणपुर कँवर समाज के महासभा के केंद्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री कुँवर सिंह पैंकरा जी तथा लवनराज कँवर समाज, जिला-बलौदाबाजार के जिला महासचिव श्री हीरालाल पैंकरा जी, जिला सचिव श्री पद्मभूषण पैंकरा जी एवं इंजीनियर जल संसाधन विभाग श्री सुरेश कुमार पैंकरा जी द्वारा कँवर समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री हरवंश सिंह मिरी से मुलाकात कर समाज की गतिविधियों के बारे में चर्चा की गई।