Story
🙏अपील एवं निवेदन🙏
आप सभी को 9 अगस्त 2022 "विश्व आदिवासी दिवस" की बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं। हम सभी को विदित है कि दिनांक 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस आदिवासी समाज के लिए कितना महत्वपूर्ण है क्योंकि संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा घोषित दिनांक 9 अगस्त 1982 "विश्व आदिवासी" के रूप में मूलवासी समाज की उपेक्षा, बेरोजगारी, बंधुआ बाल मजदूर जैसे समस्याओं से ग्रसित होने पर इन समस्याओं को सुलझाने के लिए, आदिवासियों के लिए मानव अधिकारों को लागू करने, पर्यावरण, शिक्षा, स्वास्थ्य, आर्थिक और सामाजिक विकास के मुद्दे को सुलझा ने और उनके संरक्षण के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा अंतरराष्ट्रीय कार्य दल का गठन कर प्रथम बैठक कर आदिवासी दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की गई तब से लेकर प्रतिवर्ष 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस गांव-गांव, गली- गली, कस्बा-कस्बा, शहर-शहर, और प्रदेश तथा देश के साथ पूरे विश्व में आदिवासी समाज इस ऐतिहासिक दिन को पर्व के रूप में मनाते आ रहे हैं।
विश्व आदिवासी दिवस दुनिया भर के आदिवासियों के अधिकारों को सुनिश्चित करने और उन्हें बढ़ावा देने का दिन है इसलिए 9 अगस्त को सभी आदिवासी अपनी एकजुटता अपने अधिकारों के लिए संघर्ष और प्रतिबद्धता के लिए एकजुट होकर सार्वजनिक रूप से एकत्रित होकर त्योहार के रूप में मनाते हैं।
कृपया आप सभी से निवेदन एवं अपील है कि 9 अगस्त 2022 (मंगलवार) को "विश्व आदिवासी दिवस" पर जहां-जहां सार्वजनिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, वहां उपस्थित होकर एवं अपने अपने घरों में, घर के आंगन में और सामाजिक भवनों के साथ, देव स्थानों में शाम 6:00 से 7:00 बजे 09 दीप जलाकर मनाएंगे और अपनी एकता तथा एकजुटता का परिचय देंगे।
*"जय आदिवासी-जय कंवर समाज"*
*"एक समाज, एक संविधान- होगा अपना कमर समाज"*
हरवंश सिंह मिरी
अध्यक्ष
छत्तीसगढ़ प्रदेश कंवर समाज
रायपुर पं.क्र. 4344