Story
खल्लारी - छत्तीसगढ़ जिला महासमुंद के दर्शनीय स्थल राजमाता खल्लारी के पावन धरा और कंवर समाज खल्लारी राज के हृदय स्थल, सामाजिक केंद्रीय पृष्ठभूमि खल्लारी के प्रांगण में आदिवासी कंवर समाज खल्लारी राज और लवनराज का संयुक्त रूप से विशाल सामाजिक महासभा बैठक आयोजित हुआ। इस बैठक में दोनों राज से सगा जन हजारों की संख्या में उपस्थित हुए। खल्लारी राज ने सामाजिक अतिथियों का बड़े ही गर्मजोशी और आत्मीयता के साथ भव्य स्वागत किया। यह आयोजन समाज के लिए ऐतिहासिक रहा है। स्वागत से लवनराज समाज अभिभूत हो गया। दोनों राज के सामाजिक पदाधिकारियों ने समाज के साथ इष्ट देवी देवता का पूजा अर्चना कर बैठक का शुभारंभ किया। खल्लारी राज महासभा के अध्यक्ष माननीय श्री थान सिंह दीवान जी द्वारा स्वागत भाषण दिया गया । बैठक में खल्लारी राज के राजा माननीय श्री भागवत दीवान जी की अध्यक्षता में सामाजिक मामलो पर चर्चा कर समाज द्वारा सर्वसम्मति से निराकरण किया गया। जिसमें समाज द्वारा खल्लारी राज और लवनराज के बीच सामाजिक रोटी बेटी के लेन-देन और सुख-दुख में आना जाना स्वतंत्र किया गया। समाज के रीति रिवाज को जानने और परिचर्चा को सुनने के लिए सैकड़ों की संख्या में समाज से महिला, युवा और कर्मचारी पहुंचे हुए थे। जो निश्चित ही समाज के लिए गर्व की बात है। इस अवसर पर दोनों राज के सामाजिक केंद्रीय महासभा पदाधिकारी, क्षेत्रीय पदाधिकारी, महिला प्रभाग, युवा प्रभाग, कर्मचारी प्रभाग और स्वजातीय कुटुम्ब समाज उपस्थित रहे। सभा का संचालन पुरुषोत्तम छत्तीसगढ़िया, राम दीवान और विनोद दीवान जी के द्वारा किया गया। आभार प्रकट और सभा का समापन उपाध्यक्ष रामचरण दीवान जी के द्वारा किया गया। संकलन मीडिया प्रभारी केंद्रीय संयोजक पद्म भूषण सिंह पैकरा और हरीश दीवान जी द्वारा किया गया।
खल्लारी कंवर महासभा जिला महासमुंद और लवन राज कंवर महासभा जिला बलौदाबाजार के मध्य सामाजिक गतिरोध अध्यक्ष सहित पदाधिकारियों के सार्थक प्रयास से समाप्त किये जाने पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कंवर समाज के अध्यक्ष हरवंश मिरी और महासचिव नकुल चंद्रवंशी ने बधाई और शुभकामनाएं देते हुए इस पहल के लिए विशेष रूप से खल्लारी के अध्यक्ष श्री थानसिंह दीवान और उनकी टीम और लवन राज के अध्यक्ष श्री बृज राम पैकरा और उनकी टीम की भूरी भूरी प्रशंसा की गई
कुछ दिनों से दोनों महासभी के मध्य सामाजिक गतिरोध उत्पन्न हो गया था और दोनों महासभा के मध्य सामाजिक लेंन देन से लेकर सामाजिक कार्यक्रमों में।भाग लेने की मनाही हो गई थी जिसके कारण सामाजिक कटुता बढ़ने की संभावना थी और इस गतिरोध को दोनों महासभा के अधयक्ष सहित पदाधिकारियों ने आपसी बैठकर निराकरण कर सामाजिक समरसता का संदेश देकर गतिरोध को समाप्त किया गया।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कंवर समाज के अध्यक्ष हरवंश मिरी और महासचिव नकुल चंद्रवंशी ने इस पर खुशी जाहिर कर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं देकर बाकी जिलों में भी इस तरह के सामाजिक सौहार्दता बनाते हुए सामाजिक उत्थान में अग्रसर भूमिका निभाने की अपील किया गया।।