कंवर समाज सेवा समिति भिलाई के कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ प्रदेश कंवर समाज के प्रदेश अध्यक्ष हरवंश सिंह मिरी शामिल हुए*

Share

 

कंवर समाज सेवा समिति भिलाई के कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ प्रदेश कंवर समाज के प्रदेश अध्यक्ष हरवंश सिंह मिरी शामिल हुए*


Venue: Bhilai, Date: 06-03-2022
Story
*कंवर समाज सेवा समिति भिलाई के कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ प्रदेश कंवर समाज के प्रदेश अध्यक्ष हरवंश सिंह मिरी शामिल हुए*
जय जोहार 🙏🙏
-------------06 मार्च 2022रविवार 
छतीसगढ़ कंवर समाज के भिलाई इकाई के सामाजिक मिलन समारोह कार्यक्रम मेन पगरईत आदरणीय श्री देवेंद्र यादव जी विधायक भिलाई नगर और नेवताय पहुना पार्षद गण आदरणीय श्री मनीष यादव जी , श्री सेवक ठाकुर जी ,श्री चन्र्दभान सिंह ठाकुर जी के आतिथ्य में संपन्न हुआ और इस कार्यक्रम में  कांवट समाज सेवा समिति भिलाई इकाई के अध्यक्ष श्री जीवन लाल पैकरा जी , पूर्व अध्यक्ष श्री देवेंद्र दीवान जी , महिला अध्यक्ष श्रीमती कल्याणी ठाकुर जी , विशिष्ट अतिथि श्री पदमन दीवान जी , श्री मन्थिर राम खेलेंद्र जी , श्री बारे लाल चंद्रवंशी जी , श्री हुमन दुधकौरव जी सहित अन्य पदाधिकारी गण और सामाजिक जन उपस्थित रहे। 
   कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के हस्ते कंवर समाज के युवा वर्गों जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल किए हैं जैसे नीट , जेईई , सी ए और अन्य क्षेत्र में चयनित और प्रतिभा दिखा कर समाज को गौरान्वित करने वाले कंवर युवा वर्गों को , शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त हुए अधिकारी और कर्मचारियों के साथ भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्य करते हुए  जवाहर पुरुस्कार,  श्रम पुरुस्कार प्राप्त कर्ताओं का सम्मान किया गया , सामाजिक विचार अभिव्यक्त किये गए और विवाह योग्य सामाजिक युवाओं का परिचय भी कराया गया।

जय छत्तीसगढ़ - जय कंवर समाज
Photos

Address

Contact Us