छत्तीसगढ़ प्रदेश कंवर (आदिवासी) समाज रायपुर के वार्षिक सामाजिक कैलेण्डर 2022 का विमोचन जिला कलेक्टर धमतरी श्री पदुम सिंह एल्मा जी द्वारा किया गया।

Share

 

छत्तीसगढ़ प्रदेश कंवर (आदिवासी) समाज रायपुर के वार्षिक सामाजिक कैलेण्डर 2022 का विमोचन जिला कलेक्टर धमतरी श्री पदुम सिंह एल्मा जी द्वारा किया गया।


Venue: धमतरी, Date: 08-02-2022
Story
*छत्तीसगढ़ प्रदेश कंवर (आदिवासी) समाज रायपुर के वार्षिक सामाजिक कैलेण्डर 2022 का विमोचन जिला कलेक्टर धमतरी श्री पदुम सिंह एल्मा जी द्वारा  समाज के प्रदेश अध्यक्ष हरवंश मिरी जी,महासचिव नकुल चंद्रवंशी जी,धमतरी जिला कंवर महासभा के अध्यक्ष विश्राम सिंह दाऊ जी,गैंदसिह धनंजय जी ,मनोहर पैकरा अध्यक्ष महानगर इकाई रायपुर,धमतरी अस्पताल के संचालक द्वय डॉ रश्मि सिंह जी,डॉ प्रफुल्ल पैकरा जी और अन्य सामाजिक लोग के उपस्थिति मेंकिये गये*
 प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी छत्तीसगढ़ प्रदेश कंवर आदिवासी समाज के वार्षिक सामाजिक कैलेंडर 2022 तैयार कर मुद्रण कराया गया है और  कैलेंडर में सामाजिक गतिविधियों को शामिल किया गया है और विशेष रुप से  इसमें सामाजिक पुरुधाओ जैसे वीर सीता राम कंवर , गहिरा गुरु , काका लरंगसाय  जवाहरलाल पैकरा , प्यारेलाल कंवर, मूलचंद कंवर  और अन्य पुरोधाओं के जयंती -पुण्यतिथि को दर्शाया गया है। वार्षिक सामाजिक कैलेंडर  के मुद्रण में आर्थिक रूप से सहयोग करने डॉ रश्मि सिंह एवं डॉ प्रफुल्ल पैकरा के धमतरी अस्पताल , धमतरी का विज्ञापन के रूप में शामिल किया गया है।
       छत्तीसगढ़ कंवर आदिवासी समाज के वार्षिक कैलेंडर 2022 का विमोचन जिला धमतरी के कलेक्टर श्री पदुम सिंह एल्मा जी (आईएएस) द्वारा आज दिनांक 08/02/2022 को कलेक्टर कार्यालय में कई गई और इस विमोचन कार्यक्रम के समय कंवर समाज के प्रदेश अध्यक्ष हरवंश मिरी जी , महासचिव नकुल चंद्रवंशी जी , प्रदेश कार्यकारिणी के।सदस्य टीकाराम कंवर जी , महानगर इकाई रायपुर के कार्यवाहक अध्यक्ष मनोहर पैकरा जी , जिला धमतरी कंवर महासभा के अध्यक्ष विश्राम सिंह दाऊ , गैंदसिह धनंजय जी , पोखन जी , सचिव ओमप्रकाश जी , धमतरी अस्पताल के संचालक द्वय डॉ रश्मि सिंह एवं डॉ प्रफुल्ल पैकरा , प्रदेश कार्यालय के कार्यालयीन सचिव छत्रपाल सोनवानी जी , पुष्कर दीवान जी , धमतरी जिला के कंवर समाज के अधिकारी/कर्मचारी संघ के एम डी पैकरा जी सहित अन्य सामाजिक पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।
    प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज प्रदेश के इस वार्षिक सामाजिक कैलेंडर का धमतरी जिला में विमोचन कराने का एकमात्र उद्देश्य प्रदेश समिति का जिला एवं अन्य इकाई के साथ समन्वय कर ,सुदृण कर एक मंच पर एकत्रित करते हुए एक समाज -एक संविधान की अवधारणा को बढ़ाना है एवं आज कलेक्टर धमतरी को समाज को धमतरी शहर में 7000वर्ग फुट भूमि के आबंटन के लिए प्रस्तुत आवेदन पर शीघ्र कार्यवाही करने का अनुरोध भी किया गया।
  विमोचन कार्यक्रम में कलेक्टर धमतरी श्री पदुम सिंह एल्मा जी को साल श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह भेट किया गया।
    वार्षिक सामाजिक कैलेंडर विमोचन के बाद समस्त पदाधिकारी गंगरेल बांध घूमे एवं एक साथ बोटिंग कर सामाजिक एकता पर चर्चा की गई तत्पश्चात धमतरी जिला के सामाजिक जनों तक वार्षिक कैलेंडर देने के।लिए 300 नग कैलेंडर जिला अध्यक्ष विश्राम सिंह दाऊ जी और एम डी पैकरा जी को प्रदेश समिति के पूर्व अध्यक्ष सेवानिवृत्त आयुक्त एम एस पैकरा जी के द्वारा रचित आत्मकथा *मोर चिन्हारी* किताब भी दी गई।
Photos

Address

Contact Us