Story
कंवर समाज लवनराज नारायणपुर जिला बलौदाबाजार के केंद्रीय महासचिव एवं छ. ग.अ. ज.जा.शा.से.संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री शिवकुमार कंवर जी, (प्रबंधक एसबीआई ) के परमपूज्य पिताश्री भागचंद कंवर जी, (सेवानिवृत्त अधीक्षक ) उम्र 72 वर्ष का आज स्वर्गवास हो गया है। श्री भागचंद कंवर जी बहुत ही सरल और सज्जन व्यक्ति थे उन्होंने घर परिवार को अच्छा शिक्षा और संस्कार दिया। इनके पीछे पूरा भरा पूरा परिवार है। श्री भागचंद कंवर जी के।निधन पर कंवर समाज के प्रदेश अध्यक्ष हरवंश मिरी ने पूरे प्रदेश के कंवर समाज के तरफ से उन्हें नमन कर उनकी आत्मा के शांति के।लिए ईश्वर से प्रार्थना कर परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त किये है।
श्री भागचंद कंवर जी का अंतिम संस्कार आज दिनांक 30 जनवरी को उनके गृह ग्राम *कानाकोट* (जिला बलौदाबाजार) होगा।
समस्त कंवर समाज की ओर से भावपूर्ण विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित 💐💐🙏🙏
ओम परम शांति शांति शांति...