Story
कँवर युवा शक्ति संगठन द्वारा आज दिनांक 02.11.2019 को विभिन्न खेल जैसे:- बालक-बालिका वर्ग कब्बड्डी, मैराथन दौड़, प्रतिभा सम्मान और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में जिले के समस्त विकासखंडों से समाज के युवा, जवान और बुजुर्ग सगाजन और समस्त पदाधिकारीगण उपस्थित हुए और सभी प्रतिभागियों में से प्रथम, द्वितीय और तृतीय क्रम के प्रतिभागियों को मोमेंटो (प्रतीक चिन्ह) प्रमाण पत्र और नगद राशि के रूप में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में लगभग 5000 से अधिक संख्या में समाज के लोग उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिए तथा इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री हरवंश सिंह मिरी, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री हरिराम पूजेरी, जिला अध्यक्ष श्री सुखीराम चंद्रवंशी, श्री मनोज चंद्रवंशी, श्री सीएल चंद्रवंशी, श्री टी आर चंद्रवंशी, श्री एच आर चंद्रवंशी, श्री इंदराम चंद्रवंशी, श्री आर बी चंद्रवंशी, श्री उत्तम पंचारी, उपासना करवार, श्री देवनाथ चंद्रवंशी, श्री बोधराम कँवर, श्री मनोहर पैंकरा, श्री मनहरन चंद्रवंशी, श्री ललित दीवान, श्री छत्रपाल सोनवानी, श्री जनामी कँवर, डॉक्टर मेघराज कपूर, श्रीमती इंदिरा चंद्रवंशी, श्रीमती केजा बाई कँवर सरपंच, श्री महँगूराम चैरे और युवा कँवर शक्ति के अध्यक्ष श्री धनेश्वर चंद्रवंशी सहित समस्त लोग उपस्थित रहे।