छत्तीसगढ़ प्रदेश कंवर समाज रायपुर

Share

 

छत्तीसगढ़ प्रदेश कंवर समाज रायपुर


Venue: Raipur, Date: 17-01-2022
Story


कंवर समाज के प्रदेश अध्यक्ष हरवंश मिरी ने श्री बसंत दीवान (प्राचार्य शास उमा वि लखनपुरी ) और श्री देवसिंह दीवान (प्र प्राचार्य शास हाईस्कूल हलबा) की माता श्रीमती  राजबत्ती दीवान लीलर (धमतरी) के आज दिनांक 17/01/2022 को आकस्मिक निधन पर दुःख प्रगट किया है । प्रदेश अध्यक्ष हरवंश मिरी ने श्रीमती राजबत्ती दीवान के आकस्मिक निधन पर श्री बसंत दीवान एवं श्री देवसिंह दीवान और नाती श्री डायमंड दीवान से फ़ोन में बात कर शोक संवेदनाएँ प्रकट की और शोक संतृप्त परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए , मृतका की आत्मा के शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।

   ॐ शान्ति ओम्🙏💐
Photos

Address

Contact Us