छत्तीसगढ़ प्रदेश कंवर समाज के प्रदेश अध्यक्ष एवं महासचिव द्वारा प्रदेश के कँवर समाज के सभी पदाधिकारियों से कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सामाजिक सामूहिक कार्यक्रम और गतिविधियाँ आयोजित न करने की अपील की गई

Share

 

छत्तीसगढ़ प्रदेश कंवर समाज के प्रदेश अध्यक्ष एवं महासचिव द्वारा प्रदेश के कँवर समाज के सभी पदाधिकारियों से कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सामाजिक सामूहिक कार्यक्रम और गतिविधियाँ आयोजित न करने की अपील की गई


Venue: Raipur, Date: 06-01-2022
Story

                छत्तीसगढ़ प्रदेश कंवर समाज के प्रदेश अध्यक्ष हरवंश मिरी एवं प्रदेश महासचिव नकुल चंद्रवंशी ने छग प्रदेश के सभी ज़िला / महासभा, तहसील/ विकासखंड / परिक्षेत्र और ग्राम इकाई तथा महानगर इकाई रायपुर को अपील पत्र जारी कर कोविड -19 एवं नए वेरिएँट ओमीक्रान के बढ़ते संक्रमण के प्रभाव को देखते हुए भारत सरकार और राज्य सरकार के दिशा निर्देश पर प्रदेश के ज़िला प्रशासन द्वारा जारी आदेश का पालन कर, देशहित, राजहित और समाजहित में मानव जीवन को सुरक्षित रखने की अपील कर कँवर समाज में सामाजिक सामूहिक कार्यक्रम और गतिविधियाँ आयोजित ना करने की अपील और निवेदन किया गया है ।  इसके अलावा अध्यक्ष एवं महासचिव ने समाज के सभी लोगों से भीड़ भाड़ से दूर रहकर सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए मास्क लगाने और सेनेटाईज़र का उपयोग करने का भी निवेदन कर कँवर समाज के लोगों के जीवन को इस महामारी से बचाने की अपील किया गया है!!  


*जय छतीसगढ़ - जय कँवर समाज *

Photos

Address

Contact Us