कँवर समाज से भिलाई नगर निगम में प्रथम पार्षद बने श्री सेवनकुमार ठाकुर

Share

 

कँवर समाज से भिलाई नगर निगम में प्रथम पार्षद बने श्री सेवनकुमार ठाकुर


Venue: Bhilai, Durg, Date: 23-12-2021
Story

    स्टील  सिटी भिलाई “ नगर निगम भिलाई” ज़िला दुर्ग के वार्ड क्रमांक 61 से श्री सेवन कुमार ठाकुर वार्ड पार्षद निर्वाचित हुए हैं , भिलाई नगर निगम में कँवर समाज से पहली बार श्री सेवन कुमार ठाकुर के पार्षद निर्वाचित होने पर प्रदेश अध्यक्ष हरवंश मिरी , महासचिव नकुल चंद्रवंशी सहित समस्त पदाधिकारीयों और भिलाई कँवर समाज विकास समिति द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएँ दी गई है एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए समाज विकास की दिशा में सतत काम करते  रहने की अपील की गई।।
Photos

Address

Contact Us