Story
10 दिसंबर 2021 को छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद वीर नारायण सिंह के बलिदान दिवस पर उन्हें नमन कर छग प्रदेश कँवर (आदिवासी) समाज ने प्रादेशिक कंवर भवन में श्रधांजलि सभा का आयोजन महानगर इकाई के कार्यवाहक अध्यक्ष मनोहर पैकरा , सचिव मनहरन चंद्रवंशी , पुष्कर दीवान , हरभजन चंद्रवंशी , प्रमोद पैकरा की अगुवाई में कार्यक्रम कर उन्हें नमन कर श्रधांजली दी गई और श्रधांजलि सभा उनके वीरता की कहानी को बताते हुए समाज को अग्रसर करने की अपील की गई। छग प्रदेश के बाक़ी अन्य ज़िलों में भी समाज ke तरफ़ से आयोजित कार्यक्रमों में उपस्थित होकर वीर बलिदानी अमर शहीद को नमन किया गया उन्हें श्रधांजलि दी गई।
छग प्रदेश के कँवर समाज के अध्यक्ष हरवंश मिरी , प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती सविता साय , संरक्षक आर एन साय सहित बालोद ,धमतरी ,कांकेर के कँवर समाज के प्रतिनिधि दिनांक 09दिसंबर 2021 को राजाराव पठार ,धमतरी रोड ज़िला बालोद में आयोजित शहीद वीर नारायण सिंह के श्रधांजलि सभा तथा हाट बाज़ार , आदिवासी सांस्कृतिक कार्यक्रम , सम्मान समारोह में शामिल हुए ,कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित कँवर समाज के अध्यक्ष हरवंश मिरी ने अपने उदबोधन में वीर शहीद को नमन कर कहा कि जिस तरह से अमर शहीद वीर नारायण सिंह ने अंगेरजी हुकूमत से लड़कर समाज की दशा और दिशा तय किए वैसे ही सभी जाति , समाज के पदाधिकारी जो इस कार्यक्रम में अग्रज पंक्ति में बैठे हैं ,सभी को समाज हित में एक मंच पर आकर समाज में जागरूकता के साथ शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में विकास करने पर अधिक ज़ोर देने की ज़रूरत है और कहा कि हम आपको अपने भाखा , अपनी संस्कृति , परंपरा को सहेजने की दिशा में काम करने की आवश्यकता है , समाज हित ke लिए मतभिन्नता को भुला कर काम करें।
कार्यक्रम में कँवर समाज के तरफ़ से २१हज़ार रुपए की आर्थिक सहायता राशि देने की घोषणा भी की गई।
अध्यक्ष हरवंश मिरी ने प्रदेश के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित जयस्तंभ चौक जहां पर पर अमर शहीद वीर नारायण सिंह को फाँसी दी गई थी , उनके प्रतिमा लगाए जाने और कर्मस्थली सोनाखान को विकसित करने की दिशा में तहसील का दर्जा दिए जाने की घोषणा पर मुख्यमंत्री जी के प्रति बहुत बहुत आभार प्रगट किया गया और समाज के सभी लोगों से अपील किया गया कि समाज विकास के लिए जिस भी तरीक़े से सेवा दी जा सके जैसे तन से , मन से या धन से आगे आकर कँवर समाज को आगे ले जाने की दिशा में काम करें।