Story
05/12/2021 रविवार को ज़िला राजनांदगाँव में देवारी मिलन सहित युवक- युवती परिचय सम्मेलन और गौरव सम्मान आयोजित की गई थी जिसमें प्रदेश अध्यक्ष हरवंश मिरी सहित प्रदेश उपाध्यक्ष उपेन्द्र पैकरा , हरिराम पूजेरी और प्रदेश महासचिव नकुल चंद्रवंशी सहित महानगर इकाई रायपुर के सचिव मनहरन चंद्रवंशी शामिल हुए।
कार्यक्रम में प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी देवारी मिलन समारोह आयोजित की गई थी और इस कार्यक्रम में मेडिकल प्रवेश , इंजीनियरिंग प्रवेश के साथ दसवीं - बारहवीं में उच्च अंक अर्जित करने वाले सामाजिक छात्र - छात्राओं का सम्मान कार्यक्रम शामिल कर उन्हें सम्मानित किया गया । समाज के विवाह योग्य युवक - युवतियों का परिचय कराया गया।
कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष उपेन्द्र पैकरा ने संगठन के साथ साथ मिथ्या व्यशन से दूर रहकर शिक्षित समाज गढ़ने और कँवर समाज की उत्पत्ति से लेकर प्रदेश अध्यक्ष के अवधारणा एक “समाज - एक संविधान , होगा अपना कँवर समाज “ को अमल में लाने की अपील की गई ।
प्रदेश महासचिव ने सहभागिता पर ज़ोर देकर क्रिकेट के रन स्कोर का उदाहरण प्रस्तुत कर सभी क्षेत्रों में सहभागी बनने पर ज़ोर दिए।
प्रदेश अध्यक्ष हरवंश मिरी ने कार्यक्रम के आयोजन के किए ज़िला अध्यक्ष सीएल चंद्रवंशी , ज़िला महिला अध्यक्ष श्रीमती रामक्षत्री , परिक्षेत्र अध्यक्ष मनोज चंद्रवंशी , सचिव टी आर चंद्रवंशी , प्रवक्ता रवि चंद्रवंशी और सभी पदाधिकारीयों को बधाई और शुभकामना देते हुए अपनी बात छत्तीसगढ़ महतारी की भाखा में रखी और देवारी तिहार के बधई - शुभकामना देत कहिन कि देवारी तिहार प्रकृति प्रेमी अऊ कृषक मन के बड़े परब आय अऊ ये परब के बारे म विस्तार से क़हत अपन सामाजिक अऊ सांस्कृतिक तौर तरीक़ा ले मनाय जाय , हमर लक्ष्मी के रूप जैसे गाय-गरू , धान -पान अउ बहु बेटी के मान सम्मान ल रख के किया जाय। तिहार बार म हम सब ला उमंग के साथ मनाना हे , मदिरा आदि ल त्याग करके अपन समाज , अपन संस्कृति , अपन भाखा के नशा करे जाव क़हत , शिक्षा के महत्ता ल बतावत सम्मान प्राप्त करैया मन ल बधई देवत कहिन कि लड़की मन तो अब्बड पढ़त लिखत हे अब हमन ल अब लड़का मन ल आघु लाय बर परही , दसवी - बारहवीं ke बाद छोड़ देत हे जेन ल समाज के तरफ़ ले मिलके प्रोत्साहित करे के ज़ररत हे। युवक युवती परिचय सम्मेलन ke आयोजन पर अध्यक्ष अपन बात ल रखिस की अब आघु अईसन परिचय सम्मेलन म माता - पिता संग परिवार के सदस्य ल भी जूरीयाय ल परही , जेकर ले उहि दिन रिश्ता पक्का होय तब परिचय सम्मेलन सफल हो पाहि जईसन कतको दिगर समाज म करे जात हे।कार्यक्रम म राजनांदगाँव के उपस्थित जम्मों पदाधिकारी अउ सगासोदर ल उपस्थिति बर आभार प्रगट करे गिस।
कार्यक्रम में सामाजिक बच्चों द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गई और विशेष रूप से कार्यक्रम कके संचालक द्वय द्वारा बहुत शानदार संचालन किया गया।