Story
*माननीय राज्यपाल छत्तीसगढ़ द्वारा कँवर समाज की बिटिया कु नंदिनी दीवान निवासी ग्राम ठाकुरदिया (महासमुँद) को नर्सिंग पढ़ाई के लिए 30 हज़ार रुपए की आर्थिक सहायता राशि दी*
कोरोना से पिता की मृत्यु होने से नर्सिंग पढ़ाई के लिए आर्थिक परेशानी होने पर कुमारी नंदिनी दीवान निवासी ठाकुरदिया (खल्लारी) ज़िला महासमुंद ने प्रदेश अध्यक्ष हरवंश मिरी को आर्थिक सहयोग हेतु कोरियर के
माध्यम से पत्र प्रेषित की गई थी जिस पर अध्यक्ष ने संज्ञान लेकर छत्तीसगढ़ के माननीय राज्यपाल महोदया से आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत करने के लिए माननीय राज्यपाल जी से निवेदन किया गया और निवेदन को माननीय राज्यपाल महोदया द्वारा स्वीकार कर 30000/- (तीस हज़ार) रुपए की आर्थिक सहायता राशि अपने स्वेक्षानुदान मद से स्वीकृत की ।
छत्तीसगढ़ प्रदेश कँवर समाज के अध्यक्ष सहित आवेदिका कुमारी नंदिनी दीवान ने माननीय राज्यपाल महोदया के द्वारा कँवर आदिवासी समाज की बिटिया को नर्सिंग पढ़ाई के लिए आर्थिक सहयोग करने पर उनके इस आशीर्वाद के लिए माननीय राज्यपाल छत्तीसगढ़ के प्रति बहुत बहुत आभार व्यक्त किया गया है।