Story
वनांचल के ज्योतिपुंज ,समाज सुधारक श्रद्धेय गहिरा गुरु जी (संत रामेश्वर कँवर जी) के पुण्यतिथि आज 21 नवंबर 2021 के अवसर पर कंवर समाज के अध्यक्ष श्री हरवंश सिंह मिरी ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर गुरु जी के बताए मार्ग अर्थात जो सूत्र वाक्य बोलते थे -
“*चोरी दारी हत्या मिथ्या त्यागें, सत्य अहिंसा दया क्षमा धारें।*”
मार्ग पर समाज को चलने की अपील किये है और उन्हें याद कर नमन करते हुए कहा है कि कँवर समाज , समाज के पुरोधाओं को उनके किए गए समाज सुधार के कार्य और त्याग तथा बलिदान के लिए हमेशा ऋणी रह कर याद करते रहेंगे ।
संत गहिरा गुरु जी के पुण्यतिथि को स्मरणीय रूप से मनाने के लिए प्रदेश कँवर समाज द्वारा सभी को अपील कर निवेदन भी किया गया है जिसके कारण प्रदेश के सभी ज़िला /महासभा इकाई और ग्राम स्तर तक कार्यक्रम आयोजित कर श्रधांजलि दी जावेगी!
*जय छत्तीसगढ़ - जय कंवर समाज*